Adnan Sami Birthday: सुरों के जादूगर हैं सिंगर अदनान सामी, अलग-अलग भाषाओं में गा चुके हैं गाने

By अनन्या मिश्रा | Aug 15, 2025

आज यानी की 15 अगस्त को फेमस सिंगर अदनान सामी अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। वैसे तो अदनान सामी को पाकिस्तानी सिंगर के रूप में जाना जाता है, लेकिन उनको भारत की फिजा में रहना काफी पसंद है। उनके पास भारतीय नागरिकता है। लेकिन वह पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि उनका दिल हिंदुस्तान में बसता है। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अदनान सामी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

पाकिस्तान के लाहौर में 15 अगस्त 1971 को अदनान सामी का जन्म हुआ था। आज के समय में वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह अपनी गायकी के दम पर दुनियाभर में फेमस हैं। लेकिन गायिकी के अलावा अदनान सामी कभी वजन, कभी पर्सनल लाइफ तो कई नागरिकता को लेकर समय-समय पर सुर्खियों में रहते हैं।


अदनान सामी की जिंदगी का काफी समय पाकिस्तान में भी गुजरा है। लेकिन वह भारतीय नागरिकता हासिल करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने साल 2001 से पाकिस्तान छोड़कर भारत में रहना शुरूकर दिया था। हालांकि नागरिकता के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया और आखिर में साल 2016 में उनको भारत की नागरिकता मिल गई।


ऐसे मिली लोकप्रियता

अदनान सामी के सिंगिंग करियर की बात करें, तो वह सौ से ज्यादा अलग-अलग भाषाओं में गाने गा चुके हैं। लेकिन उनको असली लोकप्रियता 'थोड़ी सी लिफ्ट करा दे' गाने से मिली थी। साल 2000 में आई इस एल्बम में अदनान के साथ अभिनेता गोविंदा नजर आए थे। यह गाना लोगों को खूब पसंद आया और यह गाना आज भी हिट है। इसके अलावा अदनान सामी ने 'ऑलवेज योर्स', 'तेरा चेहरा', 'कभी तो नजर मिलाओ' सहित कई ब्लॉकबस्टर एल्बम बना चुके हैं।


फिटनेस को लेकर चर्चा

एक समय पर अदनान सामी का वेट बहुत ज्यादा था। अनुमान के मुताबिक उनका वजन करीब 250 किलो था। जिस कारण उनको सेहत संबंधी कई बीमारियां होने लगी थीं। तब डॉक्टरों ने अदनान सामी को कहा था कि यदि उन्होंने वजन कम नहीं किया, तो 6 महीने भी जिंदगी उनका साथ नहीं देगी। अदनान सामी ने इस बात को गंभीरता से लिया और करीब 15 महीने के अंदर बिना किसी सर्जरी के 165 किलो वजन कम कर लिया था।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची