Kailash Kher Attacked in Karnataka | सिंगर कैलाश खेर पर कंसर्ट के दौरान हमला, हम्पी उत्सव में स्टेज पर हिंदी गाना गा रहे थे गायक

By रेनू तिवारी | Jan 30, 2023

कर्नाटक में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर गायक कैलाश खेर पर हमला किया गया। जानकारी के मुताबिक, कंसर्ट के दौरान सिंगर पर बोतल फेंकी गई। कन्नड़ गीत गाने की मांग करते हुए, दो युवकों ने कथित तौर पर मंच पर पानी की बोतल फेंक दी। जब ये वारदात हुई तब लोकप्रिय गायक कैलाश खेर हम्पी उत्सव में प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस तुरंत हरकत में आई और खेर पर बोतल फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया। कर्नाटक के हम्पी में कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में भारी भीड़ उमड़ी थी।

 

इसे भी पढ़ें: Pathaan Success । चौथे दिन पार किया 400 करोड़ का आकड़ा, थिएटर्स में नाचकर फैंस ने मनाया King Khan की वापसी का जश्न


तीन दिवसीय हम्पी उत्सव 27 जनवरी को शुरू हुआ। नए विजयनगर जिले के गठन के बाद से यह पहली बार है कि एक सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार शाम को प्रमुख बसवराज बोम्मई द्वारा उद्घाटन किया गया। इस आयोजन के चार चरण निर्धारित किए गए हैं - गायत्री पीठ, एडुरु बसवन्ना वेदिके, हम्पी विरुपाक्षेश्वर वेदिके और ससुवेकलु वेदिके में मुख्य।

 

इसे भी पढ़ें: Tina Datta Eviction । Bigg Boss 16 के घर से बेघर होकर खुश है अभिनेत्री, Shalin Bhanot के साथ रिश्ते को लेकर कही ये बात


प्रसिद्ध बॉलीवुड और सैंडलवुड कलाकारों ने इस कार्यक्रम में प्रदर्शन किया जिसमें विश्व विरासत स्थल की महिमा दिखाने के लिए एक ध्वनि और प्रकाश शो शामिल था। चंदन पार्श्व गायक अर्जुन जन्या, विजया प्रकाश, रघु दीक्षित और अनन्या भात, और बॉलीवुड पार्श्व गायक अरमान मल्लिक और कैलाश खेर उन लोगों में शामिल थे जिन्हें प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया गया था।



 


प्रमुख खबरें

Kamal Haasan के खिलाफ शिकायत दर्ज, अभिनेता की Uttama Villain मूवी से कर्ज में डूबे प्रोड्यूसर

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व शक्ति बनकर उभरेगा, चन्नी के बयान पर बोले रवनीत बिट्टू, शहीदों के प्रति क्या नहीं है कोई सम्मान?

Mumbai Marine Drive पर आए लोगों ने नरेन्द्र मोदी को बताया सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री

Mango Dreams: पंकज त्रिपाठी की इंटरनेशनल फिल्म मैंगो ड्रीम्स भारत में 16 मई को रिलीज होगी