कांग्रेस में शामिल होंगे जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे वाले गायक Kanhaiya Mittal, लड़ेंगे हरियाणा चुनाव

By Prabhasakshi News Desk | Sep 08, 2024

भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूरा प्रचार इसी गाने पर टिका था, यह गाना था, 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे।' जब प्रदेश के चुनाव नतीजे आये तो बीजेपी की प्रचंड जीत का श्रेय इस गाने को भी दिया गया था। हालांकि, अब खबर आ रही है कि इस गाने के सिंगर कांग्रेस में जा रहे हैं। यह गायक हैं कन्हैया मित्तल। लोगों के ऐसा कहा जा रहा है कि गायक कन्हैया मित्तल हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए अपनी पूरी कोशिश रहे थे। लेकिन बीजेपी ने उन्हें दरकिनार कर दिया है, जिससे वे पार्टी से नाराज हैं।


कांग्रेस में शामिल होने के कन्हैया मित्तल ने भी साफ संकेत दे दिए हैं। इसको लेकर, जब उनसे पूछा गया कि वह किस दिन या तारीख को कांग्रेस जॉइन कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इसका जल्द ही वह ऐलान करेंगे। जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे गाने के सिंगर का कांग्रेस में शामिल होना बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा, तो वह कांग्रेस में ही जाएंगे। पार्टी के सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस ने कन्हैया मित्तल को जॉइनिंग के साथ ही उनकी टिकट का ऐलान भी करेगी। कन्हैया मित्तल हरियाणा की किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे वह कांग्रेस और उनके बीच फाइनल हो गया है।

प्रमुख खबरें

India Russia के रिश्तों में नई रफ्तार; President Putin ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापार में सहयोग देने का किया वादा

अमित शाह ने स्वदेशोत्सव 2025 का किया उद्घाटन, आत्मनिर्भर भारत के विजन को मिला नया मंच

रूस का भारत को तेल की गारंटी: पश्चिमी दबाव बेअसर, पुतिन ने किया अहम वादा

23rd India-Russia Summit में मोदी–पुतिन की बड़ी घोषणाएँ, Vision 2030 पर हस्ताक्षर