यूनियन कार्बाइड के जहरीले तालाब में उगाया जा रहा है सिंहाड़ा, गैस संगठनों ने दर्ज की शिकायत

By सुयश भट्ट | Sep 24, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल के यूनियन कार्बाइड के जहरीले तालाब में स्थानीय दबंगो द्वारा सिंहाड़े की खेती की जा रही है। और जहरीले सिंहाड़ों को स्थानीय बाजार में बेचा जा रहा है। ये वही तालाब है जहां यूनियन कार्बाइड ने हज़ारो टन जहरीले रसायन गड़ा है।

इसे भी पढ़ें:उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री निवास पर हुई कोर ग्रुप की बैठक, तमान बड़े नेता रहे मौजूद 

आपको बता दें कि इसकी वजह से 3km के क्षेत्र का भूजल प्रदूषित है। सरकारी एवम गैर सरकारी 17 अध्ययनों ने इस तालाब में मस्तिष्क, गुर्दे, जिगर को नुकसान पहुँचाने वाले और इसके साथ ही बच्चों के अंदर जन्मजात विकृति पैदा करने वाले रसायनों की पुष्टि की है। वहीं गैस संगठनो ने जिला प्रशासन और विभाग से शिकायत कर तुरंत कारवाही की मांग की है।

दरअसल 2-3 दिसंबर 1984 की रात को यूका से मिथाइल आइसो साइनाइड (मिक) गैस का रिसाव हुआ था। इसके कारण हजारों लोगों की मौत हो गई थीं। ये सिलसिला अब भी जारी हैं। वजह साफ है, तरह-तरह की बीमारियां जैसे कैंसर, किडनी, श्वांस, आंखों की रोशनी जाना, मधुमेह, रक्तचाप, हृदय रोग, साथ ही जन्मजात समस्याएं, शारीरिक विकार पैदा होना। पर्यावरणीय प्रदूषण के कारण हवा का दूषित होना।क

इसे भी पढ़ें:वल्लभ भवन के पास बनेगा हेलिपैड, जमीन आवंटन की प्रक्रिया हुई शुरू 

वहीं पूर्व में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सीलॉजी रिसर्च ने रिपोर्ट दी थी कि कारखाने के आसपास की 42 बस्तियों का भू-जल जहरीले कचरे की वजह से बहुत ज्यादा प्रदूषित हो चुका है। वैसे यूका हादसे के बाद से अब तक इस जहरीले कचरे के निष्पादन के लिए कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। बातें खूब हुई। बातों का सिलसिला अब भी जारी हैं। कुछ वर्ष पहले यहां एक बोर्ड भी लगाकर चेताया गया था कि तालाब में नहाना मना है। मवेशी इसका पानी न पी सके। इसके लिए रोक-टोक होती थी। इस पूरे मामले की हकीकत से आम-खास भी वाकिफ है। लेकिन सरकारी अमला नासमझ है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची