By अंकित सिंह | Jul 25, 2025
शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी सदस्यों ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभ्यास का विरोध जारी रखा। लोकसभा में कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि दी गई, जबकि राज्यसभा में तमिलनाडु के चार सदस्यों को पद की शपथ दिलाई गई, जिनमें अभिनेता-फिल्म निर्माता कमल हासन भी शामिल थे। अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन के नेताओं की एक बैठक बुलाई, जिसमें सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराने पर सहमति बनी। इससे यह उम्मीद जगी कि अगले सप्ताह से निचले सदन में बिना किसी व्यवधान के कामकाज चलेगा। एक अनोखे विरोध प्रदर्शन में, विपक्षी सांसदों ने बिहार में शुरू की जा रही इस कवायद का प्रतीकात्मक विरोध करते हुए, 'SIR' लिखे पोस्टर फाड़कर कूड़ेदान में फेंक दिए।
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित अन्य मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
मानसून सत्र की शुरुआत से ही लोकसभा में विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा तख्तियां दिखाने और नारेबाजी करने पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कहा कि असहमति जताने का यह तरीका ठीक नहीं है। उन्होंने सदन में हंगामा कर रहे सदस्यों से उनके निर्वाचन क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं का ध्यान रखने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘हमारे पीछे 20-20 लाख लोग हैं जो बड़ी अपेक्षाओं से सदन को देखते हैं। उन्हें उम्मीद रहती है कि सदन में हमारे मुद्दों, हमारी आकांक्षाओं, हमारी चिंता पर चर्चा होगी।’’
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को एक बार के स्थगन के बाद दोपहर बारह बज कर पांच मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। उच्च सदन की बैठक अब सोमवार को सुबह 11 बजे होगी।
भाजपा सांसद के. लक्ष्मण ने विकसित कृषि संकल्प अभियान पर अपना पूरक प्रश्न पूछा और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से जवाब मांगा। इस बीच विपक्षी सदस्यों ने एसआईआर सहित विभिन्न मुद्दों पर तत्काल चर्चा की मांग करते हुए हंगामा फिर से शुरू कर दिया। लक्ष्मण के पूरक प्रश्न का जवाब देने के लिए खड़े हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह मुद्दा किसानों और महिलाओं के कल्याण से जुड़ा है, और वह इसका उत्तर देना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का उद्देश्य यह है कि वैज्ञानिक अनुसंधान का लाभ किसानों को समय पर पहुंचे और इसी सोच के तहत विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत की गई है। पीठासीन अध्यक्ष तिवाड़ी ने हंगामा कर रहे सदस्यों से शांत होने की अपील की, लेकिन सदन में व्यवस्था न बनते देख उन्होंने कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।