हुजूर, मुझे इच्छामृत्यु दे दीजिए...जज के सामने ऐसा कहकर क्यों रो पड़े राजद विधायक रीतलाल यादव

By अंकित सिंह | Jul 31, 2025

बढ़ती कानूनी मुश्किलों के बीच, राजद विधायक रीतलाल यादव ने पटना की सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान जज के सामने भावुक होकर इच्छामृत्यु की अपील की और रो पड़े। यादव ने जज से कहा कि हुजूर, मुझे इच्छामृत्यु दे दीजिए। मेरे खिलाफ लगातार केस दर्ज किए जा रहे हैं। मेरे लिए लड़ने वाला कोई नहीं है। वह भागलपुर सेंट्रल जेल से पेशी पर आए थे, जहाँ उन्हें पटना की बेउर जेल से स्थानांतरित किए जाने के बाद 1 मई से रखा गया था। सूत्रों के अनुसार, उन्हें भागलपुर के एक उच्च सुरक्षा वाले टी-सेल में रखा गया है, जहाँ कभी डॉन से नेता बने अनंत सिंह रहते थे।

 

इसे भी पढ़ें: SIR मतलब खामोश धांधली, चुनाव आयोग पर अभिषेक बनर्जी का विस्फोटक आरोप


राजद के इस कद्दावर नेता ने एक बिल्डर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में 17 अप्रैल को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। उन्होंने जज से कहा कि मैं थक गया हूँ। यहाँ मेरे लिए कोई सहारा नहीं है। कृपया मुझे वापस बेउर जेल भेज दीजिए। वह कई मामलों से जूझ रहे हैं, उन्हें एक और विवाद का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उनकी पत्नी रिंकू कुमारी जो एक संविदा सरकारी स्कूल शिक्षिका हैं पर सरकारी सेवा में रहते हुए व्यवसायिक साझेदार बनकर सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के घर पर महागठबंधन की बैठक, बिहार चुनाव को लेकर बन गया यह बड़ा प्लान


खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए, पटना पुलिस को आशंका थी कि यादव जेल के अंदर से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे सकता है। जेल विभाग को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी गई, जिसके आधार पर प्रशासन ने विधायक को भागलपुर स्थानांतरित करने का फैसला किया। एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई के दौरान, रीतलाल यादव ने न केवल दया की गुहार लगाई, बल्कि भागलपुर में एकांतवास और कानूनी सहायता की कमी का हवाला देते हुए वापस बेउर जेल स्थानांतरित करने की भी गुहार लगाई।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति