सिसोदिया का दावा, दिल्ली सरकार ने करीब 2.41 लाख लोगों को उनके गृह राज्य वापस भेजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने सात मई से सोमवार तक 196 ट्रेनों से करीब 2.41 लाख लोगों को उनके गृह राज्य भेजा है। सिसोदिया ने एक ऑनलाइन प्रेस वार्ता में कहा कि करीब 1.25 लाख लोगों को बिहार भेजा गया,96,610 लोगों को उत्तर प्रदेश भेजा गया, 3,000 लोगों को झारखंड भेजा गया, 2,500 लोगों को पश्चिम बंगाल भेजा गया और 2,100 लोगों को मध्य प्रदेश भेजा गया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने ज्यादातर मामलों में ट्रेनों के किरायों का भुगतान किया है। हाल ही में आप सरकार और बिहार सरकार के बीच प्रवासी श्रमिकों के ट्रेन किराये को लेकर आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले थे। उप मुख्यमंत्री के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार द्वारा लगाये गये 2,500 शिविरों में जरूरतमंदों को दो वक्त का भोजन दिया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

रात को आपको भी होती है मीठा खाने की क्रेविंग, तो घर पर बनाएं गुलाब जामुन मूस

अस्तित्व बचाने के संकट से जूझती कम्युनिस्ट पार्टियां

ओडिशा में BJD अस्त और Congress पस्त, BJP को लेकर लोग हैं आश्वस्त : PM Modi

राम मंदिर का फैसला पलट देंगे राहुल गांधी!, आचार्य प्रमोद कृष्णम का दावा- शाह बानो मामले की तरह...