छह आरोपियों ने भोले-भाले मुस्लिम युवाओं को आईएस में भर्ती करने की साजिश रची: एनआईए का आरोपपत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2024

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हाल ही में यहां अदालत में दायर अपने आरोपपत्र में कहा है कि आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार किए गए छह लोग प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन का सक्रिय रूप से समर्थन कर रहे थे और भोले-भाले मुस्लिम युवाओं के बीच इसकी विचारधारा का प्रचार कर रहे थे।

आरोपपत्र में कहा गया है कि आरोपियों ने भारत में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की योजना बनाई थी। आरोपपत्र आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में महाराष्ट्र में कई छापों के दौरान जुलाई 2023 में पकड़े गए छह लोगों के खिलाफ बृहस्पतिवार को दायर किया गया था।

इन छह लोगों की पहचान ताबिश सिद्दीकी, जुल्फिकार अली, शरजील शेख और आकिफ अतीक नाचन, जुबैर शेख और अदनानाली सरकार के रूप में हुई है। विशेष एनआईए न्यायाधीश ए. के. लाहोटी की अदालत में दायर किए गए 4000 पन्नों के आरोपपत्र में 16 संरक्षित गवाहों का जिक्र है।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या