तनाव बढ़ा, हिंसा में तीन इजराइली और तीन फिलस्तीनियों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2017

यरूशलम। पश्चिमी तट में हिंसा के बाद तीन फिलस्तीनियों की मौत और तीन इजराइलियों की छुरा मार कर जान लेने के बाद पवित्र स्थल को लेकर इजराइल-फिलस्तीन के बीच चल रहा तनाव और बढ़ गया है। इजराइल बचाव सेवा के प्रमुख ने बताया कि देर रात एक फिलस्तीनी पश्चिमी तट की हलामिश बस्ती स्थित एक घर में घुस गया और तीन इजराइलियों की धारधार हथियार से हत्या कर दी। देश की एक समाचार साइट का कहना है कि मारे गए लोगों में दो पुरुष और एक महिला है।

सेना की ओर से जारी फुटेज में रसोई के फर्श पर खून बिखरा नजर आ रहा है। इजराइल टीवी के ‘’चैनल 10’’ ने कहा कि हमलावर एक किशोर है और उसने फेसबुक पर पोस्ट कर पवित्र स्थल में हो रही गतिविधियों के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी।

 

इस बीच फिलस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास ने इजराइल के साथ संबंधों पर विराम लगाने की घोषणा की, जिससे ट्रंप प्रशासन के लंबे समय से बंद पड़ी शांति वार्ता को बहाल करने के प्रयासों को एक झटका लगा है। शुक्रवार को यरूशलम के पश्चिमी तट पर ही हजारों फिलस्तीनियों की इजराइली सैनिकों के साथ झड़प हो गई थी। फिलस्तीनियों ने टायर जलाये, पथराव किया और पटाखे फोड़े जबकि इजराइली सैनिकों ने गोलीबारी की, आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियां चलाईं। इसमें तीन फिलस्तीनियों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

 

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज