सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 29,487 करोड़ रुपये घटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2020

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 29,487 करोड़ रुपए कम हो गया। भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान सबसे अधिक गिरावट आयी।बृहस्पतिवार को समाप्त सप्ताह में टीसीएस, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आयी। हालांकि इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण इस दौरान बढ़ गया।इस दौरान भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 10,692.9 करोड़ रुपये कम होकर 2,97,600.65 करोड़ रुपए पर आ गया। टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 10,319.06 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 8,09,126.71 करोड़ रुपए पर आ गया।

इसे भी पढ़ें: मुनाफावसूली निकलने से बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 153 अंक टूटा

एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 5,162.75 करोड़ रुपए कम होकर 4,10,062.89 करोड़ रुपS पर , हिंदुस्तान यूनिलीवर्स का बाजार पूंजीकरण 1,515.37 करोड़ रुपए गिरकर 4,86,617.28 करोड़ रुपये , एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,068.34 करोड़ रुपए लुढ़ककर 6,66,914.4 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 729.01 करोड़ रुपये कम होकर 9,41,693.57 करोड़ रुपए रह गया। इनके उलट , इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 4,471.59 करोड़ रुपए बढ़कर 3,39,287.61 करोड़ रुपए , बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,863.46 करोड़ रुपए मजबूत होकर 2,93,666.38 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 956.14 करोड़ रुपए चढ़कर 3,22,542.94 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 541.78 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,53,766.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

 

प्रमुख खबरें

मराठवाड़ा में जल संकट को लेकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं BJP नेता : Jairam Ramesh

Wipro के नए सीईओ बने श्रीनि पलिया, इतनी सैलरी का हो रहा भुगतान

Chhattisgarh Naxalites Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर

Irrfan Khan के बेटे बाबिल की दिखाई दी नेकदिली! एयरपोर्ट पर जरूरतमंद को दान किए 50 हजार रुपये