मुनाफावसूली निकलने से बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 153 अंक टूटा

market-fall-due-to-profit-booking-sensex-breaks-153-points
[email protected] । Feb 20 2020 6:27PM

शेयर बाजारों सहित वित्तीय बाजार शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर बंद रहेंगे।सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की यदि बात की जाये तो पूरे सप्ताह में यह 86.62 अंक यानी 0.21 प्रतिशत जबकि एनएसई निफ्टी 32.65 अंक यानी 0.26 प्रतिशत नीचे रहा।

मुंबई। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और कोई ठोस संकेत नहीं मिलने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को मुनाफावसूली चलने से 153 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। रुपये की विनिमय दर में गिरावट और पूंजी निकासी से शेयर बाजारों पर असर पड़ा।बंबई शेयर बाजार का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 152.88 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,170.12 पर बंद हुआ।इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.05 अंक यानी 0.37 प्रतिशत टूटकर 12,080.85 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों सहित वित्तीय बाजार शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर बंद रहेंगे।सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की यदि बात की जाये तो पूरे सप्ताह में यह 86.62 अंक यानी 0.21 प्रतिशत जबकि एनएसई निफ्टी 32.65 अंक यानी 0.26 प्रतिशत नीचे रहा। सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, एचयूएल, टीसीएस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्रा टेक सीमेंट सर्वाधिक नुकसान में रहे। 

इनमें 2.30 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। वहीं दूसरी तरफ मुख्य रूप से इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक 3.57 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा टाटा स्टील, एसबीआई, पावर ग्रिड और ओएनजीसी में तेजी रही। कारोबारियों के अनुसार कोरोना वायरस का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर आर्थिक प्रभाव पड़ने की चिंता से निवेशक थोड़े सतर्क हैं। कोरोना वायरस के कारण चीन में अब तक 2,118 लोगों की मौत हो चुकी है।इस विषाणु के कारण 114 और लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इससे पीड़ित नये मामलों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आयी है और यह 394 रही जो कि दिसंबर के बाद से सबसे बड़ी गिरावट रही है जब चीन के वुहान में ऐसा पहला मामला सामने आया था। कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (पीसीजी रिसर्च) संजीव जरबादे ने कहा, ‘‘सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और गिरावट के साथ बंद हुआ। 

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजारों ने की कारोबार की सतर्क शुरुआत, रुपया में भी आई गिरावट

अमेरिकी और चीनी बाजारों में गिरावट के साथ वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख रहा... कोरोना वायरस की स्थिति स्थिर होने के साथ जिंसों के दाम में सुधार आने शुरू हो गये हैं...।’’  उन्होंने कहा, ‘‘कंपनियों के तीसरी तिमाही परिणाम आने समाप्त होने के करीब हैं।इसके साथ अब ध्यान वैश्विक और घरेलू वृहत आर्थिक गतिविधियों पर होगा... हाल-फिलहाल कोई प्रमुख राजनीतिक घटनाक्रम नहीं है .... निवेशक अभी भी कोरोना वायरस का चीन से आपूर्ति पर पड़ने वाले असर के आकलन का प्रयास कर रहे हैं।’’एशिया के अन्य बाजारों में चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद शंघाई शेयर बाजार में तेजी आयी।केंद्रीय बैंक ने विषाणु से प्रभावित कंपनियों को सस्ता कर्ज उपलब्ध कराने में मदद के इरादे से यह कदम उठाया है।इसके अलावा तोक्यो में भी तेजी रही। हालांकि हांगकांग और सियोल नुकसान में रहे।शुरूआती कारोबार में यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गयी।इस बीच, कच्चे तेल के दाम में तेजी का भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा।ब्रेंट क्रूड का भाव 0.14 प्रतिशत बढ़कर 59.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया कारोबार के दौरान 10 पैसे टूटकर 71.64 पर बंद हुआ। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़