स्मृति ईरानी ने लोगों से लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए काम करने का आह्वान किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2019

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोगों से समाज में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए काम करने का आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराने का संदेश दिया। बालिकाओं के समक्ष चुनौतियों को लेकर जागरुकता के प्रसार, सशक्तीकरण और उनके मानवाधिकारों की रक्षा के लिए हर साल 11 अक्टूबर का दिनअंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है।

ईरानी ने ट्वीट कर कहा   आइये हम अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताएं और समाज में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए कार्य करें।  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लिंगानुपात में आयी कमी को रोकने के उद्देश्य से शुरू की गयी थी।  इस योजना के तहत विशेष जिलों में जागरूकता अभियान और विभिन्न क्षेत्रों की भागीदारी के जरिये बालिका मृत्यु दर काम करने का प्रयास किया गया है।  इस योजना में गर्भाधान की पहली तिमाही में पंजीकरण करवाना, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना और लिंग परीक्षण पर प्रतिबंध शामिल है। 

प्रमुख खबरें

बीजेपी नेता के घर में बम मिले, संदेशखाली में छापेमारी के बाद ममता बनर्जी का बड़ा दावा

DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने रखा 258 रनों का लक्ष्य, जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने खेली तूफानी पारी

Ramayana: फिल्म के सेट से लीक हुआ राम- सीता का लुक, रणबीर कपूर और साईं पल्लवी पर टिक गयी आंखें- देखें तस्वीरें

China ने Pakistan के लिए निर्मित हैंगर श्रेणी की आठ पनडुब्बियों में से पहली का जलावतरण किया