अमेठी दौरे पर पहुंची स्मृति ईरानी, विकास कार्यों का लिया जायजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2019

अमेठी (उप्र)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन बुधवार को विकास कार्यों का जायजा लिया। स्मृति ने अमेठी नगर के राजीव गांधी काम्पलेक्स के पास प्रस्तावित झील स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अमेठी रेलवे स्टेशन पर जारी सौंदर्यीकरण, विस्तार तथा रेलवे लाइन के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

 

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने मंडल रेल प्रबंधक संजय तिवारी से अमेठी से ऊंचाहार के बीच रेल लाइन बिछाने की प्रस्तावित परियोजना की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। साथ ही रेल लाइन के दोहरीकरण कार्यों का अमेठी से गौरीगंज तक ट्रेन यात्रा कर निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़ें: UP में ना राहुल की दिलचस्पी है, ना सोनिया की, अकेले क्या कर पाएंगी प्रियंका ?

स्मृति ने जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और विकास कार्यों में तेजी लाने एवं उन्हें समय से पूरा करने के निर्देश दिये।

 

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal