कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए हिंदुस्तान को आपातकाल की सलाखों में कैद कर दिया था: ईरानी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2022

अमेठी (उप्र), 14 अगस्त। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का परोक्ष जिक्र करते हुए शनिवार को कहा कि कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए हिंदुस्तान को आपातकाल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया था और यह बात सभी को याद रखने की जरूरत है। अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर आयी ईरानी ने ‘मनीषी महिला महाविद्यालय’ में अपने संबोधन के दौरान गांधी परिवार का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘हमें वह दिन याद है, जब हिंदुस्तान को आपातकाल की सलाखों में कैद किया गया था, इसलिए हम सब को सचेत और सजग रहने की जरूरत है।’’

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1975 में देश में आपातकाल लागू करने की घोषणा की थी, जो 1977 तक लागू रहा था। उन्होंने कहा कि यह याद रखने की जरूरत है कि कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए देश का विभाजन किया था और उससे बड़ा दुखद समय हो ही नहीं सकता। ईरानी ने कहा, ‘‘ऐसे लोग चाहते थे कि भारत हमेशा अंग्रेजों के अधीन रहे और यदि अधीन ना रहे तो कमजोर रहे।’’

स्मृति ने केंद्र सरकार की ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम का जिक्र करते हुए कहा कि किसी एक व्यक्ति को लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने का अधिकार नहीं होना चाहिए, बल्कि देश के हर व्यक्ति को अपने घर पर तिरंगा लगाने का अधिकार होना चाहिए। ईरानी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद राम लीला मैदान, अमेठी से आयोजित मोटर साइकिल तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्कूटी चलाकर यात्रा में सम्मिलित हुई। उन्होंने 2019 के आम चुनाव में अमेठी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर लोकसभा चुनाव जीता था, जिसे कई दशकों से नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ माना जाता था।

प्रमुख खबरें

Patanjali और SRM Center संयुक्त रूप से आयुर्वेदिक औषधियों का नैदानिक परीक्षण करेंगे

Tipu Sultan Death Anniversary: मैसूर के टाइगर कहे जाते थे टीपू सुल्तान, दुनिया से आज ही के दिन हुए थे विदा

Odisha में छह मई को चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे Prime Minister Modi

ED ने ‘यूट्यूबर’ Elvish Yadav और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया