राहुल गांधी पर जमकर बरसी स्‍मृति ईरानी, कहा- अगर वो वायनाड में रहे तो वही होगा जो अमेठी में हुआ था

By रेनू तिवारी | May 23, 2023

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर बरसी हैं। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी वायनाड में रहते हैं तो इसका वही हाल होगा, जो उत्तर प्रदेश के अमेठी का हुआ जब वह वहां के सांसद थे। स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को यूपी से वायनाड भेजा और लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह वहां भी वहीं न करें जो उन्होंने अमेठी में किया। उन्होंने कहा कि अगर वह वायनाड में बने रहे तो जिले का वही हश्र होगा जो अमेठी का होगा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'मैंने ही उन्हें (राहुल गांधी को) यूपी से वायनाड भेजा था। जब वे वहां के सांसद थे, तब 80% लोगों के पास बिजली नहीं थी, फायर स्टेशन नहीं था, मेडिकल कॉलेज नहीं था, केवी स्कूल नहीं था। उनके जाने के बाद ये सारी सुविधाएं संभव हो गईं। अगर वह यहां (वायनाड में) रहते हैं, तो इसका भी वही हश्र होगा जो अमेठी का होगा। इसलिए, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि वह वहां न रहे।

 

इसे भी पढ़ें: Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, रैंकिंग में वर्ल्ड चैंपियन को पछाड़ कर हासिल किया शीर्ष पद

 

राहुल गांधी पर बरसी स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह (गांधी) वायनाड में रहते हैं तो इसका वही हाल होगा, जो उत्तर प्रदेश के अमेठी का हुआ, जब वह वहां से सांसद थे। आपराधिक मानहानि के मामले में गुजरात की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने और दो साल की सजा सुनाए जाने से पहले गांधी वायनाड लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे। यहां भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस), केरल द्वारा आयोजित राज्य-स्तरीय महिला श्रमिक सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें अमेठी से गांधी को ‘विदा’ करने का ‘सौभाग्य’ मिला।

 

इसे भी पढ़ें: Career In Paramedical Course After 10th: पैरामेडिकल फील्ड में कॅरियर की हैं अपार संभावनाएं, 10वीं के बाद करें यह कोर्स

 

अमेठी जैसा ही हाल  वायनाड का भी कर डालेंगे राहुल गांधी 

ईरानी ने कहा, ‘‘इसका कारण यह था कि जब वह अमेठी से सांसद थे, तब वहां 80 प्रतिशत लोगों के पास बिजली कनेक्शन नहीं था, जिलाधिकारी कार्यालय नहीं था, दमकल केंद्र नहीं था, कोई मेडिकल कॉलेज नहीं था, कोई केंद्रीय विद्यालय या सैनिक स्कूल नहीं था और जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर या एक्स-रे मशीन नहीं थी।’’ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा, ‘‘उनके (गांधी) जाने के बाद वहां ये सारी सुविधाएं और बुनियादी ढांचा संभव हुआ। इसलिए, अगर वह वायनाड में रहते हैं, तो इसका भी वही हश्र होगा जो अमेठी का हुआ। इसलिए, आप (लोगों) को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह यहां नहीं रहें।’’ ईरानी ने कहा कि वह जहां भी रहती हैं, चाहे दिल्ली में हों या अमेठी में, उन्हें वायनाड की बहुत चिंता रहती है, इसलिए वहां की 250 आंगनवाड़ियों को सक्षम आंगनवाड़ियों में बदलने का फैसला किया है।

 

सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंगनवाड़ी छह सेवाएं- पूरक पोषण, प्री-स्कूल गैर-औपचारिक शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और रेफरल सेवाएं सभी पात्र लाभार्थियों को प्रदान करती हैं। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर मंत्री ने हाल में राज्य के एक तालुक अस्पताल में युवा डॉक्टर वंदना दास की हत्या का उल्लेख किया और कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि इस तरह की घटना वहां पुलिस अधिकारी के मौजूद होने के बावजूद हुई। कार्यक्रम में मौजूद विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने भी राज्य में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल उठाए। 

प्रमुख खबरें

दिल्ली के खराब AQI पर बोले परवेश वर्मा, प्रदूषण एक साल की समस्या नहीं है, हम 11 साल के...

बुरा दौर पीछे छूटा...इंडिगो के CEO ने कर्मचारियों को भेजा इंटरनल मैसेज, जानें क्या कहा?

Ram Sutar: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार राम सुतार का निधन, PM Modi ने जताया दुख

Modi सरकार चाहती तो हमें घुटनों पर ला सकती थी, मगर उन्होंने ऐसा करने की बजाय हमें भरपूर मदद दीः Omar Abdullah