Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, रैंकिंग में वर्ल्ड चैंपियन को पछाड़ कर हासिल किया शीर्ष पद

Neeraj Chopra Javelin
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 23 2023 11:12AM

नीरज चोपड़ा को अगला टूर्नामेंट अब नीदरलैंड में खेलना है। उनका अगला टूर्नामेंट नीदरलैंड के हेंगलो में खेला जाएगा। फैनी ब्लैंकर्स कोएन गेम्स हैं, जिनका आयोजन नीदरलैंड में चार जून से होगा। इसके बाद नीरज चोपड़ा फिनलैंड के तुर्कू में होने वाले वालो नूरमी गेम्स में भी हिस्सा लेंगे।

ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। स्टार भला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। जेवलिन थ्रो की रैंकिंग में नीरज चोपड़ा पहली रैंकिंग हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए है। नीरज ने ये खास उपलब्धि 22 मई को हासिल की है। 

जानकारी के मुताबिक ये रैंकिंग वर्ल्ड एथलेटिक्स ने जारी की है। पुरुषों की इस रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा के पास वर्तमान में 1455 अंक है, जिसकी बदौलत वो शीर्ष पर पहुंचे है। 

नीरज ने कई शानदार खिलाड़ियों को पछाड़ा

नीरज ने ये उपलब्धि कई बड़े खिलाड़ियों को पछाड़ कर हासिल की है। नीरज ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स को 22 अंकों से मात देकर ये उपलब्धि पाई है, जिनके 1433 अंक है। तीसरे पायदान पर चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेजच है। चौथे और पांचवें पायदान पर जूलियन वेबर और अरशद नदीम है। अरशद पाकिस्तान के खिलाड़ी है। अरशद और नीरज के अंकों में काफी अंतर है।

डायमंड लीग में हासिल की थी उपलब्धि

इससे पहले नीरज चोपड़ा ने हाल ही में दोहा में आयोजित डायमंड लीग चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने इस लीग में 88.67 मीटर भला फेंक कर रिकॉर्ड कायम किया था और गोल्ड मेडल भी हासिल किया था। बता दें कि नीरज चोपड़ा को अगला टूर्नामेंट अब नीदरलैंड में खेलना है। उनका अगला टूर्नामेंट नीदरलैंड के हेंगलो में खेला जाएगा। फैनी ब्लैंकर्स कोएन गेम्स हैं, जिनका आयोजन नीदरलैंड में चार जून से होगा। इसके बाद नीरज चोपड़ा फिनलैंड के तुर्कू में होने वाले वालो नूरमी गेम्स में भी हिस्सा लेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़