'अब यासीन झुकेगा भी और पैर भी पकड़ेगा', पुष्पा मूवी से आइडिया लेकर शख्स ने कर डाली 2.45 करोड़ की स्मगलिंग

By निधि अविनाश | Feb 04, 2022

फिल्म पुष्पा की इस समय काफी चर्चा हो रही है। अल्लु अर्जुन की जबरदस्त एक्टिंग ने पूरे सोशल मीडिया पर धूम मचा रखा है। पुष्पा फिल्म का डायलॉग इस समय काफी ट्रेंड कर रहा है जिसके कारण सोशल मीडिया पर हर एक दूसरे दिन आपको इस फिल्म से सबंधित रील्स देखने को मिल ही जाएगा। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसमें एक शख्स  इसी फिल्म से इतना ज्यादा प्रेरित हो गया कि उसने भी लाल चंदन की स्मलिंग कर डाली लेकिन आरोपी यह भूल गया कि वो फिल्म थी और यह असल जिंदगी जहां कोई भी पुलिस को चखमा देकर बच नहीं सकता। बता दें कि, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब यह खबर पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह शेयर हो रही है। 

इसे भी पढ़ें: रीवा पुलिस को मिली बड़ी सफतला, एमपी और यूपी में टाइम बम रखने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जैसे फिल्म पुष्पा में दिखाया गया है कि, पुष्पा स्मलिंग करके पुलिस को घूस देता है वैसे ही इस शख्स ने भी इस फिल्म के आइडिया को अपने असल जिंदगी में करने की कोशिश की। शख्स का नाम यासीन इनायतुल्ला है और वह करीब ढाई करोड़ का लाल चंदन गाड़ी में लाद कर ले जा रहा था। फिल्म की तरह आरोपी ने लाल चंदन के ऊपर फल और सब्जियाँ लोड कर दीं थी।बात दें कि, आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली के पास से पकड़ा। फिल्म पुष्पा देखकर यासीन इनायतुल्ला को लाल चंदन स्मगल करने का आइडिया आया था। आरोपी का नाम सोशल मीडिया से पता चला। उसने फिल्म पुष्पा देखकर ऐसा करने का फैसला किया।

प्रमुख खबरें

इजरायली राष्ट्रपति ने बॉन्डी बीच हमले को यहूदियों पर क्रूर हमला बताया, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होने की अपील की

Saphala Ekadashi 2025: भूलकर भी एकादशी व्रत के दिन न करें ये 5 गलतियां; वरना खंडित हो जाता उपवास, इन नियमों का रखें खास ध्यान

वोट चोरी का आरोप, BJP की वॉशिंग मशीन पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते