रीवा पुलिस को मिली बड़ी सफतला, एमपी और यूपी में टाइम बम रखने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बीते 2 सप्ताह में करीब पांच अलग अलग जगहों पर बम रखने वाले आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है। यह तीन आरोपियों में ग्राम भसुंदर थाना मेजा जिला प्रयागराज निवासी प्रकाश सिंह, रामतीरथ हरिजन और थाना गंगानगर जिला मेरठ निवासी दिवेश दुबे शामिल हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश की रीवा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में दहशत फैलाने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जो काम यूपी पुलिस बीते पांच वर्षो में नहीं कर सकी वह काम रीवा पुलिस ने महज 15 दिन में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन में कर दिया।
दरअसल बीते 2 सप्ताह में करीब पांच अलग अलग जगहों पर बम रखने वाले आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है। यह तीन आरोपियों में ग्राम भसुंदर थाना मेजा जिला प्रयागराज निवासी प्रकाश सिंह, रामतीरथ हरिजन और थाना गंगानगर जिला मेरठ निवासी दिवेश दुबे शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें:एमपी में बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत, पोस्टमैन घर घर जाकर बनाएंगे पेंशनरों के डिजिटल प्रमाण पत्र
आपको बता दें कि रीवा पुलिस ने इनके पास से बम में उपयुक्त किए जाने वाली सामग्री भी बरामद की है। सीसीटीवी व सॉयबर सेल की मदद से पुलिस ने इनको पकड़ा है। पुलिस की पूछताछ फिलहाल जारी है। पुलिस के अनुसार आरोपी वर्ष 2016 से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
वहीं यूपी पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश में जुटी हुई थी। रीवा पुलिस ने एक माह से कम समय में अपराधियों को धर दबोचा। चर्चा अनुसार आरोपी में एक इंजीनियर भी है और अन्य दोनों भी पढ़े लिखे हैं। बम के साथ यूपी सीएम योगी के नाम धमकी भरी चिठ्ठी इन्हीं आरोपियों ने लिखी थी।
इसे भी पढ़ें:डकैतों ने सरपंच समेत 5 लोगों से मांगी 5 लाख की फिरौती, पत्र के चलते फैला डर का माहौल
फिलहाल जानकारी मिली है कि वे इस काम को करने के पीछे बेरोजगारी का कारण बता रहे हैं। अभी हाल में ही एक बेनामी पत्र के जरिए रीवा में कलेक्ट्रेट व न्यायालय परिसर को बम से उड़ाने के वॉयरल हुए धमकी भरे खत के बाद रीवा पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी।
अन्य न्यूज़












