Kashmir के गुलमर्ग और अन्य इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में चलीं तेज हवाएं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2026

कश्मीर घाटी के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग और कुछ अन्य क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को बर्फबारी हुई, वहीं श्रीनगर और अन्य मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में बृहस्पतिवार देर शाम से बर्फबारी शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर में एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के परिणामस्वरूप यह बर्फबारी हुई। गुलमर्ग में कुछ इंच ताजा बर्फ जमा हो गई है, लेकिन आखिरी रिपोर्ट आने तक मध्यम बर्फबारी जारी थी।

अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा, बारामूला और शोपियां के अन्य क्षेत्रों विशेषकर ऊंचे इलाकों में भी हिमपात हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई, जो अंतिम रिपोर्ट तक जारी रही।

अधिकारियों ने बताया कि कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए हैं, वहीं एहतियात के तौर पर इन क्षेत्रों में बिजली काट दी गई है। मौसम विभाग ने कहा था कि घाटी के मैदानी इलाकों समेत व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

प्रमुख खबरें

PM Modi की Tamil Nadu से हुंकार, DMK सरकार के पतन की Countdown अब शुरू हो चुकी है

Delhi High Court का बड़ा एक्शन, Turkman Gate पथराव मामले में आरोपी की जमानत रद्द कर पुनर्विचार का आदेश

PM Modi की चुप्पी पर Rahul Gandhi का सवाल- US Tariff से जा रही Jobs पर आखिर सरकार चुप क्यों है?

अरबपति की मां Rani Kapoor का आरोप, धोखे से हड़पी संपत्ति! Delhi High Court पहुंचा Family Trust विवाद