बर्फबारी और पत्थर गिरने के कारण जम्मू श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात बाधित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 29, 2020

बनिहाल। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताजा बर्फबारी और पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण शनिवार को यातायात बाधित रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जवाहर सुरंग में हल्की बर्फबारी हुई जबकि बारिश के कारण पंथियाल और रामसू के बीच कई स्थानों पर पहाड़ों से पत्थर टूट कर गिरे जिससे कई घंटों तक राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा। राजमार्ग पर चार लेन की परियोजना का कार्य चल रहा है और यात्रियों की सुविधा के वास्ते यातायात एकल मार्ग के लिए खोला गया है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर मिला संदिग्ध बैग, तीन घंटे तक बाधित रहा यातायात

शनिवार की सुबह केवल श्रीनगर जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग खोला गया था लेकिन बारिश की वजह से रामबन जिले के पन्थियाल, मुमपासी और शेरबीबी में पत्थर गिरने के कारण यातायात रोक दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि लगभग दो घंटे बाद राजमार्ग से मलबा हटाने के बाद यातायात बहाल कर दिया गया। जवाहर सुरंग और आसपास के क्षेत्रों में भी सुबह सात बजे ताजा बर्फबारी हुई जिससे यातयात में बाधा पैदा हुई। 

इसे भी देखें: Modi सरकार के मंत्रियों के जम्मू-कश्मीर दौरे का पूरा विश्लेषण 

प्रमुख खबरें

Karan Johar के साथा काम करेंगे Ayushmann Khurrana, जासूसी कॉमेडी के लिए एक्टर ने भरी हामी: रिपोर्ट

Priyanka Gandhi दो मई को कर सकती हैं नामांकन!, वेट एंड वॉच की स्थिति में है बीजेपी

पीएम मोदी के चुनाव लड़ने पर बैन लगाने की याचिका हाई कोर्ट ने की खारिज, कहा- हम आयोग को आदेश नहीं दे सकते

बढ़ती वैश्विक अनिश्चितताओं से मांग, देश के निर्यात पर असर पड़ सकता है : FIEO