ओडिशा में कोरोना से अब तक 2,68,364 व्यक्ति संक्रमित, मृतकों की संख्या बढ़कर 2,019 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,019 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,68,364 हो गई। इसके अलावा 14 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल तादाद 1,135 तक पहुंच गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 1,168 नए मामले पृथकवास केन्द्रों से सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में कोरोना से अब तक 2,66,345 व्यक्ति संक्रमित, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,121 हुई

वहीं संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान 851 लोग संक्रमित मिले है। अधिकारी ने कहा कि खुर्द जिले में सबसे अधिक 283 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कटक से 150, अंगुल से 129 और मयूरभंज से 111 नए मामले सामने आए। ओडिशा में फिलहाल 22,949 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 2,44,227 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Mountains Calling: चिलचिलाती गर्मी ने कर दिया जीना मुश्किल, राहत पाने के लिए हिमाचल की इन 5 बेहतरीन जगहों करें एक्सप्लोर

Paris Olympics 2024: कौन है स्टार एथलीट MR Poovamma? जो डोप में फंसी, बैन लगा लेकिन टूटी नहीं और बनी सब के लिए उदाहरण

राजस्थान के कई इलाकों में लू चलने की चेतावनी, तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान

Gautam Adani ने अहमदाबाद में किया मतदान, वोट डालने के बाद ये बोले दिग्गज उद्योगपति