ओडिशा में कोरोना से अब तक 2,66,345 व्यक्ति संक्रमित, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,121 हुई

Odisha

ओडिशा में संक्रमण से 17 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,121 हो गई है। अधिकारी ने कहा कि लगभग 1,274 नए मामले पृथक केन्द्रों से सामने आए हैं। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान 922 लोग संक्रमित मिले।

भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजद सांसद समेत 2,196 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार को संक्रमितों की कुल संख्या 2,66,345 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संक्रमण से 17 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,121 हो गई है। अधिकारी ने कहा कि लगभग 1,274 नए मामले पृथक केन्द्रों से सामने आए हैं। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान 922 लोग संक्रमित मिले। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 2,138 नए मामले, अब तक 1,104 मरीजों ने गंवाई अपनी जान

बीजू जनता दल (बीजद) के राज्यसभा सदस्य प्रसन्ना आचार्य भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्हें बरगढ़ जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। अधिकारी ने कहा कि ओडिशा में फिलहाल 23,786 रोगियों का इलाज चल रहा है। 2,41,385 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़