बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 73 लोग की मौत, संक्रमित मामले 10 हजार के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2020

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पांच और लोगों की मौत हो जाने से इस रोग से अबतक मरने वालों की संख्या 73 पहुंच गई है। साथ ही बुधवार को इससे संक्रमित मामले बढकर 10205 हो गये। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में तीन तथा मुजफ्फरपुर एवं सीतामढी में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढकर 73 हो गयी। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 73 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से पटना में नौ, दरभंगा एवं सारण में 5-5, बेगूसराय, नालंदा एवं रोहतास में 4-4, गया, जहानाबाद, खगडिया, मुजफ्फरपुर, नवादा, समस्तीपुर, सीतामढी एवं वैशाली में 3-3, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, शिवहर एवं पश्चिम चंपारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 460 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में बुधवार को इस रोग से संक्रमण के मामले बढकर 10205 हो गये। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक प्रकाश में आए 10205 मामलों में से पटना के 758, भागलपुर के 508, मधुबनी के 472, बेगूसराय के 459, सिवान के 438, मुंगेर के 368, समस्तीपुर के 365, कटिहार के 348, रोहतास के 346, मुजफ्फरपुर के 314, नवादा के 313, दरभंगा के 311, खगडिया के 305, पूर्णिया के 301, सुपौल के 265, गोपालगंज के 261, जहानाबाद के 252, नालंदा के 243, बांका के 238, भोजपुर के 233, औरंगाबाद के 232, बक्सर के 227 शामिल हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: चुनावी हलचल के बीच CM नीतीश से मिले भाजपा के भूपेंद्र यादव


वही, पूर्वी चंपारण के 220, गया के 215, सारण के 213, पश्चिम चंपारण के 211, मधेपुरा के 207, वैशाली के 188, कैमूर एवं सहरसा के 186-186, किशनगंज के 175, शेखपुरा के 154, सीतामढी के 144, लखीसराय एवं अररिया के 130-130, अरवल के 110, शिवहर के 92 तथा जमुई जिले के 85 मामले शामिल हैं। बिहार में अबतक 2,28,689 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 7811 मरीज ठीक हुए हैं।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान

नफरत में अंधे हुए कांग्रेस नेता Charanjit Singh Channi, भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को बताया BJP का चुनावी स्टंट

हैमस्ट्रिंग चोट के कारण श्रीलंका लौटेंगे CSK के तेज गेंदबाज पाथिराना

भारत, घाना के बीच दोनों देशों की भुगतान प्रणालियों को आपस में जोड़ने पर सहमति बनी