कॅरियर में अब तक रियो तक का सफर सबसे कड़ा: शिव थापा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2016

नयी दिल्ली। इस साल होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय मुक्केबाज शिव थापा ने कहा कि उनके अब तक के करियर में ‘रियो तक का सफर’ सबसे कड़ा रहा है। पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय मुक्केबाज बने 22 साल के असम के शिव ने हाल में चीन के किनान में संपन्न एशिया-ओसियाना क्षेत्रीय क्वालीफायर में रजत पदक के साथ ओलंपिक कोटा हासिल किया। दुनिया के छठे नंबर का यह बैंटमवेट मुक्केबाज लगातार दूसरी बार ओलंपिक में हिस्सा लेने को तैयार है। लंदन ओलंपिक 2012 के लिए क्वालीफाई करने वाले सबसे युवा मुक्केबाज रहे शिव ने कहा, ‘‘इस बार मानसिक रूप से अधिक चुनौतीपूर्ण था और निश्चित तौर पर मेरे करियर का सबसे कड़ा समय। मुझे साबित करना था। अंदर से मैं संभवत: नाराज था और दिखाना चाहता था कि मैं क्या कर सकता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि सेमीफाइनल जीतकर ओलंपिक स्थान सुनिश्चित करने के बाद मैं रिंग में जोर से चिल्लाया था। मेरे अंदर की भावनाएं बाहर निकल रही थी। मुझे यह कहने की जरूरत नहीं है कि भारत में हमारे लिए कितना मुश्किल है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में इतना कुछ हुआ है और क्वालीफाई करना राहत की बात है।''

 

भारत लगभग पिछले एक साल से राष्ट्रीय महासंघ के बिना है जब राज्य संघों के विद्रोह के बाद बाक्सिंग इंडिया को बर्खास्त कर दिया गया था। इससे पहले 2012 में भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ को चुनावों में हेराफेरी के आरोपों में बख्रास्त कर दिया गया था जिसके बाद से देश में इस खेल को लगातार संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण भारतीय मुक्केबाजों को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज संघ (एआईबीए) के ध्वज तले प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना पड़ रहा है और अगर 14 मई तक राष्ट्रीय महासंघ नहीं बनता है तो विश्व संस्था उन्हें ओलंपिक में हिस्सा लेने से भी प्रतिबंधित कर सकती है।

प्रमुख खबरें

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार