संसदीय लोकतंत्र में बड़ी ताकत है: जोशी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2021

राजस्‍थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने बुधवार को कहा कि संसदीय लोकतंत्र में बड़ी ताकत होती है और इसके माध्यम से समस्याओं का निराकरण आसानी से कराया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सदन ऐसा मंच है, जहां सत्‍ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य अपनी भूमिका का प्रभावशाली ढंग से निर्वहन कर सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने बुधवार को राजस्‍थान विधानसभा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 81वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में भाग लेते हुए प्रभावी और सार्थक लोकतंत्र को बढ़ावा देने में विधायिका की भूमिका विषय पर संबोधित किया।

इस सम्‍मेलन का आयोजन लोकसभा द्वारा किया गया। जोशी ने कहा कि सदन में सत्ता पक्ष व विपक्ष को अपनी भूमिका का प्रभावशाली तरीके से निर्वहन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधिगण से क्षेत्र के मतदाताओं को अपेक्षा होती है कि उनके प्रतिनिधि क्षेत्र की समस्याओं को सदन में प्रभावशाली तरीके से रखें ताकि समस्याओं का निराकरण हो सके।

डॉ. जोशी ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में समस्याओं को अलग-अलग तरीके से उठाया जा सकता है। जनप्रतिनिधि की यह जिम्मेदारी होती है कि वे क्षेत्र की समस्याओं की तरफ सरकार का ध्‍यान आकर्षित करें और समस्याओं का निदान भी कराने का प्रयास करें।

प्रमुख खबरें

Irrfan Khan के बेटे बाबिल की दिखाई दी नेकदिली! एयरपोर्ट पर जरूरतमंद को दान किए 50 हजार रुपये

Delhi: चुनाव छोड़ कहां गायब हैं राघव चड्ढा, कब तक लौटेंगे भारत? सौरभ भारद्वाज ने दी पूरी जानकारी

गहराते जल-संकट से जीवन एवं कृषि खतरे में

Akshay Tritiya 2024: सोना-चांदी नहीं खरीद सकते अक्षय तृतीया पर, तो घर में लाएं ये चीजें, सौभाग्य में होगी वृद्धि