‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ को लोकप्रिय बनाने के लिए सोशल मीडिया इन्फूलेंसर्स का उपयोग किया जाएगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के धार में शुरू किए जाने वाले स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ‘सोशल मीडिया इन्फूलेंसर्स’ को शामिल किया जाएगा।

पोडकास्टर निधि कौशिक, आरजे अनादि तिवारी, पॉडकास्टर नयन राय, आरजे पारुल, निधि रावतिया, सिद्धार्थ जैन, यूथ फार चिल्ड्रन के स्वयंसेवक, आकाशवाणी के एंकर, रेडियो लेकसिटीवॉइस के आरजे और दूरदर्शन के पेशेवर उन प्रभावशाली लोगों में शामिल हैं जिन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) और यूनीसेफ मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित एक बैठक में भाग लिया।

एनएचएम मिशन निदेशक डॉ. सलोनी सिदाना ने कहा कि यह अभियान 17 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों) में चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, किशोर एनीमिया प्रबंधन और सक्रिय जीवनशैली पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। महिलाएं अक्सर दूसरों की देखभाल करते हुए अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा करती हैं। पुरुषों को सहयोग देना चाहिए और महिलाओं को बिना किसी अपराधबोध के प्रतिदिन कम से कम एक घंटा आत्म-देखभाल के लिए समर्पित करना चाहिए।

एनएचएम के सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) ब्यूरो की निदेशक डॉ. रचना दुबे ने कहा कि कई किशोरियां अनजाने में ‘पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (पीसीओएस)’ से पीड़ित होती हैं और उन्होंने अभियान के दौरान उनसे जांच कराने का आग्रह किया। उन्होंने प्रभावशाली लोगों से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ‘हैशटैग’ का उपयोग करके अभियान का प्रचार करने का अनुरोध करते हुए कहा,‘‘हम जांच और उपचार सेवाएं प्रदान करने के लिए केंद्र विकसित कर रहे हैं।’’

यूनीसेफ मध्यप्रदेश के अंतरिम प्रमुख (एआई) अनिल गुलाटी ने महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण पर जागरूकता बढ़ाने में सोशल मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस बैठक में डॉ. प्रभाकर तिवारी, डॉ. अर्चना पुंढीर, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. अमित डोगरा और डॉ. सुरेश परमार सहित वरिष्ठ एनएचएम और यूनीसेफ अधिकारी भी शामिल हुए।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर