सोहेल महमूद को बनाया जा सकता है पाक का विदेश सचिव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2019

इस्लामाबाद। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद देश के अगले विदेश सचिव हो सकते हैं। मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक मौजूदा विदेश सचिव तहमीना जंजुआ की सेवानिवृत्ति के बाद इस पद की दौड़ में महमूद सबसे आगे हैं। पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव जंजुआ दो साल तक पद पर रहने के बाद 17 अप्रैल, 2019 को सेवानिवृत्त हो रही हैं। डॉन अखबार की खबर के अनुसार, देश के मौजूदा राजनयिकों में यूरोपीय संघ, बेल्जियम और लक्जमबर्ग में पाकिस्तान की राजदूत नगमना हाशमी वरिष्ठतम हैं जबकि महमूद दूसरे नंबर पर हैं।

 

खबर के अनुसार, हाशमी को इस पद की मजबूत दावेदार नहीं माना जा रहा है क्योंकि उनकी सेवानिवृत्ति में महज डेढ़ साल का समय बचा है। सरकार ऐसे किसी व्यक्ति को पद सौंपना चाहती है जिसके पास पर्याप्त समय हो। सूचनाओं के मुताबिक, हाशमी को चीन की राजदूत बनाया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: कोर्ट में फिर से लटका राम मंदिर मामला, 29 जनवरी को होने वाली सुनवाई निरस्त

 

वरिष्ठता सूची में इटली में राजदूत नदीम रियाज तीसरे नंबर पर हैं जबकि जर्मनी में पाकिस्तन के राजदूत जौहर सलीम चौथे नंबर पर हैं। वैसे तो महमूद, रियाज और सलीम एक ही बैच... 13वें कॉमन के हैं, लेकिन महमूद अंतर-बैच वरिष्ठता में अन्य दोनों से आगे हैं।

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान