समुद्र पार करके रिकॉर्ड बनाने को तैयार सोलापुर के तैराक भराडिया ऐतिहासिक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2024

महाराष्ट्र के सोलापुर के 18 वर्षीय तैराक कीर्ति नंदकिशोर भराडिया 20 सितंबर को श्रीलंका के तलाईमन्नार से भारत के धनुषकोडी (रामेश्वरम) तक बिना रुके तैरकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे।

तलाईमन्नार से धनुषकोडी तक अनुमानित दूरी 34 से 40 किलोमीटर है। इस दूरी को तय करने 12 से 14 घंटे लगने की उम्मीद है। भराडिया की योजना स्थानीय समयानुसार सुबह दो बजे समुद्र में छलांग लगाने की है।

मुंबई में स्थित भराडिया की कोच रूपाली रेपले ने पुष्टि की कि विश्व रिकॉर्ड समुदाय के अधिकारी उनके प्रयास की देखरेख और प्रमाणीकरण के लिए मौके पर मौजूद रहेंगे। भारत और श्रीलंका की सरकारों ने भाराडिया की तैयारी और समर्पण को देखते हुए अपने जलक्षेत्र में इस ऐतिहासिक तैराकी के लिए विशेष अनुमति प्रदान की है।

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार