छात्रावास में खाना खाने के बाद एमएएनआईटी के कुछ छात्र बीमार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2025

भोपाल स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएएनआईटी) के कुछ छात्र छात्रावास के भोजनालय में खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

संस्थान के सूत्रों ने बताया कि शनिवार को खाना खाने के बाद बीमार पड़े दो दर्जन से अधिक छात्रों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। एमएएनआईटी के निदेशक प्रोफेसर के. के. शुक्ला ने कहा, ‘‘मैंने ‘चीफ वार्डन’ और चिकित्सक से बात की है। मुझे बताया गया कि कुछ छात्र दस्त से पीड़ित हैं।

चिकित्सकों ने उन्हें (संस्थान में) दवा दी और कमजोरी महसूस कर रहे पांच से सात छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे लौट आए हैं। शुक्ला ने कहा कि वह शहर से बाहर थे, इसलिए उन्हें विस्तृत जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा कि एमएएनआईटी में मौजूद अधिकारी छात्रों के बीमार होने का कारण शायद बता सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कई लोगों ने खाना खाया लेकिन कुछ को ही दिक्कत हुई। मैं यह नहीं कह सकता कि उन्होंने क्या खाया था।

प्रमुख खबरें

Shubman Gill को पैर के अंगूठे में चोट लगी, आखिरी दो T20 Internationals से बाहर रहने की संभावना

Mamata Banerjee ने कर्ज के डर को खारिज किया, छोटे उद्यमों को प्रोत्साहन से होगी आर्थिक वृद्धि

ओडिशा: छात्र की हत्या के मामले में तीन नाबालिग, केआईएसएस के आठ शिक्षक और कर्मचारी हिरासत में

Reserve Bank ने Guwahati Cooperative Urban Bank पर प्रतिबंध लगाए