जमानती बॉन्ड से जुड़ी कुछ समस्याओं को दूर किया गयाः इरडा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2023

नयी दिल्ली। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के प्रमुख देवाशीष पांडा ने बृहस्पतिवार को कहा कि जमानती बॉन्ड से संबंधित कुछ मुद्दों का समाधान किया गया है और जरूरत पड़ने पर इसमें अन्य बदलाव भी किए जा सकते हैं। जमानती बॉन्ड या श्योरिटी बॉन्ड एक जोखिम हस्तांतरित करने वाला बीमा उत्पाद है और ठेकेदार के अनुबंध की शर्तों से पीछे हट जाने पर बीमा लेने वाली कंपनी को होने वाले नुकसान की भरपाई करता है। इरडा के चेयरपर्सन पांडा ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमने जमानती बॉन्ड से संबंधित कुछ परेशान करने वाले मुद्दों को हल करने की कोशिश की है। इसमें आगे भी अगर बदलाव की जरूरत होगी तो उस पर गौर किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Update: अंतिम घंटे में बाजार में तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद

इस बारे में उद्योग जगत से सुझाव आने दीजिए, हम उनका परीक्षण करेंगे।’’ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वित्त मंत्रालय एनएचएआई और एनएचआईडीसीएल से जुड़े ठेकेदारों को अपनी बैंक गारंटी को पिछली तारीख से जमानती बॉन्ड में बदलने की अनुमति दे दी है। इसके पहले गडकरी कह चुके हैं कि जमानती बॉन्ड को अधिक आकर्षक बनाने के लिए बदलाव किए जाएंगे क्योंकि इरडा के सख्त प्रावधानों की वजह से कोई भी ठेकेदार इसे लेना नहीं चाहता है। पांडा ने जमानती बॉन्ड के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि इसे आकर्षक बनाने के लिए इरडा बीमा कंपनियों के साथ लगातार संपर्क में है। इस क्रम में इरडा ने ऋणशोधन प्रावधानों के अतिरिक्त स्तर को हटा दिया है।

प्रमुख खबरें

No More Twitter.com: एलन मस्क ने आखिरकार वेबसाइट के लिए X.com डोमेन में परिवर्तन किया

नगर विकास मंत्री AK Sharma ने Lucknow की चटोरी गली में Rajnath Singh के समर्थन में किया जनसंपर्क

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत

Bihar Araria Crime | पुलिस लॉकअप में जीजा-साली ने लगाई फांसी, अररिया के ताराबाड़ी थाने में गांव वालों ने लगाई आग