Sonam Kapoor Ahuja ने शेयर की अपने बेटे Vayu की पहली तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

By एकता | Sep 20, 2022

बॉलीवुड की स्टाइलिश दिवा सोनम कपूर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक फैमिली फोटो शेयर कर अपने बेटे को दुनिया से रूबरू करवाया। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया। बता दें कि सोनम और आनंद आहूजा ने अपने बेटे का नाम वायु कपूर आहूजा रखा है। अभिनेत्री द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वह अपने पति आनंद और बेटे के साथ नजर आ रही हैं। तीनों को मैचिंग येलो आउटफिट पहने देखा जा सकता है।

 

इसे भी पढ़ें: Malaika Arora लेकर आ रही हैं नया शो, Arbaaz Khan और Arjun Kapoor का होगा आमना सामना


तस्वीर को शेयर करते हुए सोनम ने अपने बेटे के नाम का मतलब बताते हुए कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, "उस शक्ति की भावना में जिसने हमारे जीवन में नए अर्थों की सांस ली है... हनुमान और भीम की भावना में, जो अपार साहस और शक्ति... पवित्र, जीवनदायिनी और हमेशा के लिए हमारी भावना में, हम अपने बेटे वायु कपूर आहूजा के लिए आशीर्वाद चाहते हैं।"

 

इसे भी पढ़ें: Koffee With Karan 7: संजय कपूर की पत्नी का अटका ऋतिक पर दिल, गौरी खान ने सुहाना को दी ये डेटिंग एडवाइस


अभिनेत्री ने आगे लिखा, "हिंदू शास्त्रों में वायु पंच तत्वों में से एक है। वह सांस के देवता हैं, हनुमान, भीम और माधव के आध्यात्मिक पिता हैं और वे हवा के अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली स्वामी हैं। प्राण वायु है, ब्रह्मांड में जीवन और बुद्धि की एक मार्गदर्शक शक्ति है। प्राण, इंद्र, शिव और काली के सभी देवता वायु से संबंधित हैं। वह प्राणियों में जीवन को उतनी ही आसानी से सांस ले सकता है जितना वह बुराई को नष्ट कर सकता है। वायु को वीर कहा जाता है, बहादुर और मंत्रमुग्ध करने वाली सुंदर। वायु और उसके परिवार के लिए आपकी निरंतर शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।"

 

इसे भी पढ़ें: Aishwarya ने वो दिया जो मेरे पास पहले कभी नहीं था, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Abhishek Bachchan का इंटरव्यू


सोनम कपूर के बेटे की पहली तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फैंस से लेकर सेलिब्रिटी फ्रेंड्स तक सब अभिनेत्री के बेटे पर प्यार लुटाने में लगे हुए हैं। कमेंट सेक्शन दिल वाले इमोजी और बधाईयों से भर गया है।


प्रमुख खबरें

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन

UP Police Bharti 2026: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का बदला नियम, निगेटिव मार्किंग समाप्त, जानिए क्या है नया अपडेट

Arbaaz Khan से तलाक पर मिली थी खूब आलोचना, पर खुद के फैसले पर कायम! Malaika Arora ने बताई जिंदगी की कड़वी सच्चाई