हिजाब के समर्थन में आई सोनम कपूर, पगड़ी से कर डाली तुलना; देखें तस्वीर

By निधि अविनाश | Feb 11, 2022

कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद पर अब एक्ट्रेस सोनम कपूर का बयान आया है। सोनम कपूर ने एक पोस्ट में तस्वीर लगाई है जिसमें पगड़ी बांधे एक शख्स नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हिजाब पहने एक महिला नजर आ रही हैं। पगड़ी बांधे शख्स पर लिखा है कि, यह पहनना एक च्वॉइस हो सकती है। वहीं हिजाब पहनने वाली तस्वीर पर लिखा है कि, इस कपड़े को पहनने के लिए च्वॉइस नहीं?  हालांकि, सोनम ने एक पोस्ट के साथ कुछ लिखा नहीं है, लेकिन उनके द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर से आपको सबकुछ समझ आ जाएगा। बता दें कि, हिजाब विवाद तब से शुरू हुआ जब उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में छह लड़कियां हिजाब पहनकर आ गई, इसके विरोध में फिर छात्रों के एक ग्रुप ने इसका विरोध करते हुए भगवा स्कार्फ पहन कॉलेज में विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस विरोध प्रर्दशन से कर्नाटक के अन्य हिस्सों में भी तनाव बढ़ता ही चला गया है। 

 

 

इसे भी पढ़ें: रवीना टंडन के पिता और निर्देशक रवि टंडन का निधन, एक्ट्रेस ने दी मुखाग्नि, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

एक कॉलेज में हुई हिंसा ने पुलिस को लाठीचार्ज करने पर मजबूर कर दिया है। कर्नाटक सरकार ने आदेश जारी करते हुए हाई स्कूल और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों के लिए बुधवार से तीन दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी। आपको बता दें कि, कर्नाटक उच्च न्यायालय शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब प्रतिबंध को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई कर रहा है। कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में कहा, 'हम राज्य सरकार और अन्य सभी हितधारकों से अनुरोध करते हैं कि वे शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलें और छात्रों को जल्द से जल्द कक्षाओं में लौटने की अनुमति दें। इन सभी याचिकाओं पर विचार किए जाने तक, हम सभी छात्रों को उनके धर्म या आस्था की परवाह किए बिना, भगवा शॉल (भगवा), स्कार्फ, हिजाब, धार्मिक झंडे या कक्षा के भीतर अगले आदेश तक पहनने से रोकते हैं।

इसे भी पढ़ें: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का अनसीन वीडियो वायरल, आरती उतारते और किस करते दिखे एक्टर

चल रहे विवाद पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जावेद अख्तर ने कहा कि वह हिजाब या बुर्का के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन गुंडों की भीड़ की निंदा करते हैं जो लड़कियों के एक छोटे समूह को डराने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, कंगना रनौत ने इस मुद्दे पर एक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, अगर आप हिम्मत दिखाना चाहते हैं तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहनकर दिखाइए। मुक्त होना सीखें, खुद को पिंजरे में बंद न रखें। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर, 1973 में ईरान में महिलाओं को स्विमवियर पहने और लगभग 50 साल बाद बुर्का पहने हुए एक पोस्ट भी शेयर किया है। 

प्रमुख खबरें

मोदी के स्वागत में ओमान ने उतार दी पूरी फौज, मिला गार्ड ऑफ ऑनर, Deputy PM भी पहुंचे!

G RAM G बिल को लेकर केंद्र पर भड़के MK Stalin, बताया राज्य सरकारों पर थोपा गया एक बोझ

दिल्ली के खराब AQI पर बोले परवेश वर्मा, प्रदूषण एक साल की समस्या नहीं है, हम 11 साल के...

बुरा दौर पीछे छूटा...इंडिगो के CEO ने कर्मचारियों को भेजा इंटरनल मैसेज, जानें क्या कहा?