सोनिया गांधी ने मोदी पर कर्नाटक की अनदेखी करने का आरोप लगाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2018

विजयपुर। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक चुनावी रैली में केंद्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस शासित कर्नाटक के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए उनके ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ के नारे पर सवाल उठाए। पिछले दो सालों में यह सोनिया की पहली चुनावी रैली थी। सोनिया ने भ्रष्टाचार को लेकर लगातार सिद्धरमैया सरकार पर हमला कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह जानना चाहती हैं कि भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था लोकपाल का क्या हुआ जिसके गठन का प्रस्ताव था। 

 

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार कर्नाटक में हमारी सरकार के साथ भेदभाव कर रही है। क्या यही आपका ‘सबका साथ, सबका विकास’ है?’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मोदी एक अच्छे नेता हैं और एक अभिनेता की तरह बोलते हैं लेकिन उससे लोगों का पेट नहीं भरेगा।’’ बहुप्रतीक्षित लोकपाल विधेयक को जनवरी , 2014 में राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गयी थी जिससे भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था के गठन का रास्ता साफ हो गया था। लोकपाल के दायरे में कुछ सुरक्षा मानकों के साथ प्रधानमंत्री भी आएंगे। हालांकि अब तक लोकपाल का गठन नहीं हुआ है। 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज