सोनू सूद ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, पुणे में फंसे बंगाल के तीन लोगों को कहा- घर जाने के लिए सामान पैक करो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2020

कोलकाता। अभिनेता सोनू सूद ने पुणे में फंसे पश्चिम बंगाल के तीन निवासियों को उनके घर पहुंचाने का मंगलवार को आश्वासन दिया। तीन लोगों में से एक व्यक्ति ने ट्विटर पर सूद को टैग कर मदद मांगी थी, जिसका उन्होंने जवाब दिया। सूद (46) ने हावड़ा निवासी अनुपम चक्रवर्ती को आश्वासन दिया कि वह उन तीनों को बंगाल भेजने का प्रबंध करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने TIFF के साथ अपनी 11 साल की यात्रा का वीडियो साझा किया, 2020 में भी लेंगी हिस्सा

चक्रवर्ती के ट्वीट पर सूद ने जवाब दिया, अपना सामान पैक करो भाई। कोलकाता बुला रहा है। हावड़ा के झिकिड़ा निवासी चक्रवर्ती (36) ने ट्वीट किया था कि वह और दो अन्य लोग मार्च से पुणे में फंसे हैं। अपने ट्वीट के साथ उन्होंने एक दस्तावेज भी संलग्न किया था, जिसमें आधार नंबर, आयु और अन्य संबंधित जानकारियां दी गई थीं। सोनू सूद बीते चार महीने से, फंसे हुए लोगों को उनके घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।


प्रमुख खबरें

दिल्ली के स्कूलों में फर्जी बम का खतरा, दिल्ली सरकार ने सुरक्षा बनाए रखने के लिए जारी की एडवाइजरी

प्रिय नरेंद्र के दोस्त के पास जिनपिंग, यूरोप में कमजोर होती पकड़ के बीच चीनी राष्ट्रपति मैक्रों से क्या करेंगे मिन्नत?

Sikkim Profile: देश का 22वां राज्य है सिक्किम, यहां समझिए इसका सियासी समीकरण

MI vs KKR Preview: खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई की कोलकाता से भिड़ंत, प्लेऑफ की राह मुश्किल