दक्षिण कोरिया ने कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में गिरजाघर के नेता को किया गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2020

सियोल। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने फरवरी और मार्च में हजारों लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इस महामारी के खिलाफ सरकार के प्रयासों को बाधित करने के आरोपों की जांच के तहत शनिवार को एक गोपनीय धार्मिक पंथ के बुजुर्ग नेता को गिरफ्तार कर लिया। मध्य सुवाआन शहर में अभियोजक शिनचियोंजी चर्च ऑफ जीजस के अध्यक्ष 88 वर्षीय ली मैन-ही से पूछताछ कर रहे हैं। उन पर आरोप है कि गिरजाघर ने कुछ सदस्यों को छिपाया और पृथक-वास से बचाने के लिए लोगों की संख्या को कम करके बताया।

इसे भी पढ़ें: NASA की अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेसएक्स के कैप्सूल में समुद्र में उतारने की तैयारी

सुवाआन जिला अदालत ने शनिवार तड़के अभियोजकों के ली को गिरफ्तार करने के अनुरोध को मंजूरी दी। अभियोजकों ने आशंका जताई कि ली सबूत से छेड़छाड़ कर सकते हैं। ली और उनके गिरजाघर ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। उसके प्रवक्ता किम यंग-उन ने कहा कि गिरजाघर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा ताकि ‘‘अदालत में सच साफ तौर पर साबित हो जाए।’’ दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के 14,336 में से 5,200 से अधिक मामले गिरजाघर से जुड़े हैं। गिरजाघर की दक्षिण शहर दाएगू में स्थित शाखा फरवरी में संक्रमण के मामलों का मुख्य केंद्र बनकर सामने आयी।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana