South Korea के राष्ट्रपति पर मार्शल लॉ लागू करने के आरोप में करवाई, अब हुए गिरफ्तार

By रितिका कमठान | Jan 15, 2025

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल गिरफ्तार हो चुके है।महाभियोग के बाद बुधवार (15 जनवरी) को कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार किया है। दक्षिण कोरिया के इतिहास में ये पहला मौका है जब किसी मौजूदा राष्ट्रपति को गिरफ्तार किया गया है। यूं सूक येओल की गिरफ्तारी को दक्षिण कोरिया के इतिहास की सबसे अभूतपूर्व घटना में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि इस घटना का देश की राजनीति पर गहरा प्रभाव पड़ने वाला है।

प्रमुख खबरें

Microsoft का भारत में 17.5 अरब डॉलर निवेश, 2029 तक AI और क्लाउड इकोसिस्टम में बड़े बदलाव के संकेत

IndiGo ने फंसे यात्रियों को दिया बड़ा राहत पैकेज, 10,000 रुपये ट्रैवल वाउचर का ऐलान

Myanmar में सैन्य हवाई हमला: अस्पताल पर विनाशकारी अटैक में 31 की मौत, गृहयुद्ध और भड़का

अमेरिका ने पाकिस्तान को 686 मिलियन डॉलर का F-16 टेक्नोलॉजी पैकेज मंज़ूर किया