विश्व कप के बाद भी इंग्लैंड की टीम से जुड़े रहेंगे साउथगेट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2022

इंग्लैंड के कोच गैरेथ साउथगेट ने पुष्टि की है कि वह फुटबॉल विश्व कप के बाद भी टीम के साथ जुड़े रहेंगे। साउथगेट ने विश्व कप क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के खिलाफ शिकस्त के बाद कहा था कि उन्हें अपने भविष्य पर विचार करने के लिए समय चाहिए। साउथगेट ने हालांकि अपने पद को लेकर बनी अनिश्चितता को खत्म करते हुए फुटबॉल एसोसिएशन (एफए, इंग्लैंड का फुटबॉल महासंघ) को 2024 में यूरोपीय चैंपियनशिप में टीम का मार्गदर्शन करने की अपनी इच्छा से अवगत कराया है।

एफए ने रविवार को बयान में कहा, ‘‘हमें यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि गैरेथ साउथगेट इंग्लैंड के मैनेजर के पद पर बने रहेंगे और यूरो 2024 में टीम के अभियान की अगुआई करेंगे। गैरेथ और स्टीव हौलेंड को हमेशा हमारा पूर्ण समर्थन मिलेगा और यूरो के लिए हमारी तैयारी अभी शुरू होगी।’’ इंग्लैंड को कतर में चल रहे विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में गत चैंपियन फ्रांस के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। साउथगेट का अनुबंध दिसंबर 2024 तक है लेकिन इस हार के बाद उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि यह करार पूरा होगा।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए