सपा-बसपा गठबंधन पर बोले VK सिंह, UP में ज्यादा लंबा नहीं चलेगा इनका साथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2019

हापुड़। केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा है कि किसी भी गठबंधन के लिए गुणों का मिलना बहुत जरूरी है लेकिन सपा और बसपा के गुण ही नहीं मिलते हैं, ऐसे में यह गठबंधन ज्यादा लंबा नहीं चलेगा। सिंह ने आरोप लगाया ये दोनों दल धोखा देने में माहिर हैं और जनता इनके कुशासन व काले कारनामों को जानती है। मंत्री ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से भाजपा दोबारा सरकार बनाएगी।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस भी UP में करेगी गठबंधन, आजाद बोले- सहयोगियों को देंगे 2-4 सीटें

भाजपा नेता के माता के निधन पर शोक प्रकट करने यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री कहा कि जब रिश्ता तय करते हैं तो गुणों को मिलाया जाता है। यदि लड़का-लड़की के गुण नहीं मिलते हैं तो रिश्ता नहीं होता है। ऐसा ही कुछ हाल सपा और बसपा के गठबंधन का है। गन्ना किसानों को भुगतान नहीं दिए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों का करीब 90 प्रतिशत गन्ना भुगतान हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश सरकार गंभीर है और बहुत जल्द किसानों का भुगतान कराने के साथ-साथ मामले में उन मिल मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने देरी की है।

प्रमुख खबरें

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत