अखिलेश को हवाईअड्डे पर रोकने को लेकर विधानसभा में सपा-बसपा सदस्यों का हंगामा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2019

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने के मसले पर बुधवार को विधानसभा में सपा बसपा सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। इस कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका और भोजनावकाश से पहले सदन की बैठक दो बार स्थगित करनी पड़ी। प्रश्नकाल में सपा के नरेन्द्र वर्मा ने अखिलेश को प्रयागराज जाने से रोकने का मसला उठाने का प्रयास किया। बसपा नेता लालजी वर्मा ने उनका समर्थन किया।

इसे भी पढ़ें: सिद्धार्थनाथ सिंह का अखिलेश पर आरोप, कहा- प्रयागराज जाकर बटोरना चाहते थे सुर्खियां

वर्मा ने कहा कि पुलिस ने पूरे राज्य में लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों पर झूठे मुकदमे किये गये। लाठीचार्ज में एक सांसद (सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव) घायल हो गये। उन्होंने कहा कि राज्य में हिटलरशाही चल रही है। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है और वह राज्य में अराजकता पैदा कर रहा है। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान