रामोस के गोल से स्पेन जीता, इटली के जीत में चमके कीन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2019

पेरिस। सर्गियो रामोस के दूसरे हाफ में पेनल्टी पर किये गये गोल की बदौलत स्पेन ने यूरो 2020 क्वालीफायर के अपने शुरूआती मैच में नार्वे को 2-1 से शिकस्त दी जबकि स्ट्राइकर मोइजे कीन के गोल से इटली ने फिनलैंड पर जीत हासिल की।  स्पेन की टीम वालेंसिया में अपना बेहतर नहीं दिखा सकी लेकिन टीम ने ग्रुप एफ में अपना अभियान जीत से शुरू किया। 

इसे भी पढ़ें: हरभजन और ताहिर की फिरकी के दम पर चेन्नई ने RCB को हराया

रोड्रिगो ने 16वें मिनट में गोल कर स्पेन को आगे कर दिया लेकिन नार्वे के लिये स्ट्राइकर जोशुआ किंग ने 65वें मिनट में बराबरी गोल दाग दिया।  रामोस ने 71वें मिनट में मिली पेनल्टी का फायदा उठाकर टीम को जीत दिलायी। वहीं निकोलो बारेला ने सातवें मिनट में गोल कर इटली को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद यूवेंटस के 19 साल के कीन एक शतक बाद इटली के लिये गोल करने वाले युवा स्ट्राकर बन गये जिन्होंने 74वें मिनट में गोल दागा। 

 

प्रमुख खबरें

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, दूसरी बार भी खारिज हुई जमानत याचिका

केजरीवाल की सेहत बिल्कुल ठीक, इंसुलिन भी मिल रही, तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मिले भगवंत मान

Indonesia : फिर फटा माउंट Ruang ज्वालामुखी, आसमान में फैला गुबार और गांवों में बिखरा मलबा

हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे, आतंकवादी पन्नू की हत्या की साजिश की रिपोर्ट पर व्हाइट हाउस का आया बयान