स्पेनिश लीग ने कोविड-19 से प्रभावित क्लब के मैच को रद्द किया, 28 खिलाड़ी पाए गए थे कोरोना सक्रंमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2020

मैड्रिड। स्पेनिश लीग ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रद्द हुए दूसरे डिवीजन का मैच नहीं खेला जाएगा। फुएंलब्रादा की टीम से जुड़े 28 खिलाड़ी और सहयोगी सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। गत सोमवार को टीम को लीग के आखिरी मुकाबले में डेपोर्टिवो ला कोरुना के खिलाफ भिड़ना था लेकिन मैच शुरू होने से पहले छह खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: कुमार संगकारा ने आईसीसी चेयरमैन पद के लिए सौरव गांगुली का समर्थन किया

मैच के रद्द होने से फुएंलब्रादा के पास शीर्ष लीग में क्वालीफाई करने का मौका नहीं होगा। लीग ने इस नतीजे को स्वीकार करने के लिए फुएंलब्रादा का शुक्रिया करते हुए कहा, ‘‘ फुएंलब्रादा का यह त्याग बाकी क्लबों को अपना सत्र आसानी से पूरा करने का मौका देगा।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana