Kartavya Path पर गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम: Delhi Police

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2026

दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी के दिन कर्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्र दिवस समारोह को सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा योजना लागू की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (नयी दिल्ली) देवेश कुमार महला ने कहा कि देश भर से हजारों आमंत्रितों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति वाले इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों सहित एक मजबूत सुरक्षा तंत्र तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के साथ-साथ मेहमानों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। अधिकारी ने कहा, देश 77वें गणतंत्र दिवस के उत्सव की तैयारी कर रहा है, ऐसे में पुलिस सभी नागरिकों और आमंत्रितों के लिए सुरक्षित, संरक्षित और उत्सवपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष कर्तव्य पथ पर स्थित परिसरों का नामकरण भारतीय नदियों के नाम पर रखकर एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है, जिसका उद्देश्य आगंतुकों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है।

पुलिस के अनुसार, कर्तव्य पथ क्षेत्र को अत्याधुनिक चेहरा पहचान प्रणाली (एफआरएस) तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरों के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से निरंतर इलेक्ट्रॉनिक निगरानी में रखा गया है। हवाई क्षेत्र और आसपास के इलाकों की निगरानी के लिए ऊंची इमारतों सहित रणनीतिक स्थानों पर विशेष ड्रोन रोधी इकाइयां और स्नाइपर टीम तैनात की जाएंगी।

महला ने कहा, सुरक्षा संबंधी संभावित खतरों को दूर करने के लिए, पुलिस टीम नयी दिल्ली जिले भर के होटलों, गेस्ट हाउसों, किरायेदारों और घरेलू सहायकों का गहन सत्यापन कर रही हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के समन्वय से, मेट्रो स्टेशनों पर नियमित रूप से सार्वजनिक घोषणाएं की जा रही हैं ताकि आमंत्रित लोगों को प्रवेश और निकास द्वारों, प्रतिबंधित क्षेत्रों के मार्गों और निषिद्ध वस्तुओं के बारे में जानकारी दी जा सके।

प्रमुख खबरें

घर पर बनाएं Restaurant Style गोभी मुसल्लम, इस Unique Recipe से स्वाद होगा लाजवाब

Karachi Mall Fire: गुल प्लाजा में लगी भीषण आग पर 24 घंटे बाद पाया गया काबू

Spain Train Accident Breaking: 2 ट्रेन, एक गलत टर्न और 21 मौतें... स्पेन में भीषण हादसा

डेनमार्क, अब एक्शन का वक्त आ गया...20 सालों से NATO की चेतावनी को किया नजरअंदाज, ग्रीनलैंड पर हमले का आदेश देने वाले हैं ट्रंप?