महाराष्ट्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मारी; तीन लोगों की मौत, आठ घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2025

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक और निजी बस की टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना संगमनेर इलाके में कोल्हार-घोटी राजमार्ग पर सुबह करीब छह बजे हुई।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि लोनी से संगमनेर की ओर जा रहा ट्रक मुंबई से शिरडी की ओर जा रही लग्जरी बस से टकरा गया। उन्होंने कहा कि बस में सवार दो यात्रियों और ट्रक के सह-चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में बस में सवार आठ यात्री भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान ट्रक के सह-चालक फिरोज लाला शेख (46), बस यात्री अंजू रवींद्र वाल्मीक (39) और प्रवीण सोपान कंदलकर (28) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि संगमनेर तालुका पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति