स्पाइसजेट के अधिकारी ने क्यू-400 विमान के पायलटों को भेजा कड़ा ईमेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2020

नयी दिल्ली। देश की प्रमुख विमानन कंपनी स्पाइसजेट के एक वरिष्ठ कार्यपालक ने क्यू-400 विमान उड़ाने वाले पायलटों को “कुछ हद तक आचार संहिता” का पालन करने की नसीहत देते हुए उन्हें भेजे एक ईमेल में कहा है कि अगर उन्हें एक महीने तक वेतन नहीं मिलेगा, तो वे अपने आप विमान परिचालन के मुकाबले प्राथमिकता पा रहे “तुच्छ” मुद्दों को छोड़ देंगे। क्यू-400 विमान के फ्लीट कैप्टन प्रमोद मलिक ने कहा, “अपने काम की प्राथमिकता तय करना सीखिए क्योंकि अगर आपको एक महीने तक वेतन नहीं मिलेगा, तो ये तुच्छ प्राथमिकताएं अपने आप खत्म हो जाएंगी, ‘पैसा नहीं, तो कुछ नहीं’ जैसी हालत हो जाएगी।”

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफार्म ब्रेनली ने राजेश बिसानी को CPO के रूप में नियुक्त किया

मलिक ने शनिवार के अपने ईमेल में कहा, “ये एक धमकी नहीं है, लेकिन सलाह है कि पहली और दूसरी प्राथमिकता तय कीजिए और कुछ हद तक आचार संहिता का पालन कीजिए।” यह ईमेल पीटीआई-भाषा के पास है। उन्होंने पायलटों से कहा “रुकिए” और प्रत्येक स्थिति से पहले सोचिए और तब निर्णय कीजिए कि “किसी अवसर पर कोई कदम उठाना है या नहीं उठाना है।” पिछले साल नवंबर में स्पाइसजेट ने बताया था कि 2019-20 की दूसरी तिमाही में उसका घाटा बढ़कर 462.6 करोड़ रुपये हो गया है।

इसे भी देखें- कम निवेश में शुरू करें ये बिजनेस, फायदे में रहेंगे | New business start up ideas

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री