SpiceJet की बोइंग 737 मैक्स विमान को फिर से परिचालन में लाने की तैयारी

By Prabhasakshi News Desk | Jan 28, 2025

मुंबई । घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट 29 जनवरी से अपने एक बोइंग 737 मैक्स विमान को फिर से परिचालन में लाने की तैयारी में है। यह उसकी सभी बोइंग 737 विमानों को चरणबद्ध तरीके से सेवा में वापस लाने की योजना का हिस्सा है। कंपनी ने बयान में कहा, पहला विमान बुधवार से जेद्दा और रियाद जैसे उच्च मांग वाले बाजारों में तैनात किया जाएगा। कई महीनों तक उड़ान नहीं भरने के बाद विमान की वापसी कंपनी के बेड़े की बहाली और परिचालन वृद्धि के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।


विमानन कंपनी ने कहा, अपने बेड़े की बहाली योजना के तहत कंपनी का लक्ष्य चार बोइंग 737 मैक्स विमानों सहित 10 विमानों को अप्रैल के मध्य तक सेवा में वापस लाना है। यह इस अभ्यास के तहत वापस लाया जाने वाला पहला 737 मैक्स विमान है। इसके अलावा, स्पाइसजेट ने कहा कि उसने पिछले वर्ष अक्टूबर से अपने बेड़े में 10 विमान जोड़े हैं, जिनमें तीन परिचालन से बाहर होने के कारण खड़े विमान और सात पट्टे पर लिए गए नए विमान शामिल थे।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त