सोशल मीडिया पर नफरत भरी सांप्रदायिक टिप्पणी में वृद्धि दर्ज की गई: महाराष्ट्र साइबर पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और नफरत भरी सांप्रदायिक टिप्पणी में वृद्धि दर्ज की है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राज्य साइबर पुलिस ने लॉकडाउन लागू होने के बाद से सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों, अफवाहों और नफरत फैलाने वाली टिप्पणी के संबंध में बुधवार तक 132 मामले दर्ज किए हैं। इनमें 49 मामले सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन चैनलों पर नफरत भरे बयान से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में साइबर पुलिस ने 20 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 14 मामले कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को सांप्रदायिक रंग देने और छह अफवाह फैलाने के मामले हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से इंदौर में 62 वर्षीय डॉक्टर की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हुई 

महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ के पुलिस अधीक्षक बालसिंह राजपूत ने कहा, ‘‘मामलों के आंकड़ों का विश्लेषण करने से यह पता चला कि पिछले पांच दिनों में नफरत भरे बयान से जुड़े मामलों में इजाफा हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि इन मामलों के सिलसिले में कम से कम 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 28 अन्य अपराधियों की पहचान की गई है।

इसे भी देखें : Delhi, Noida समेत UP के ये सभी इलाके आधी रात से पूरी तरह सील 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा