श्रीसंत ने केरल विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2016

तिरूवनंतपुरम। क्रिकेटर एस श्रीसंत सहित 283 उम्मीदवारों ने गुरुवार को केरल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए। अब तक राज्य में कुल 916 उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं। कभी भारतीय टीम के अग्रणी तेज गेंदबाज रहे श्रीसंत को भाजपा ने तिरूवनंतपुरम से अपना उम्मीदवार बनाया है।

 

चुनाव के सूत्रों ने कहा कि मलप्पपुरम में सबसे अधिक 128 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए, जबकि पथनममित्ता में सबसे कम 23 उम्मीदवार हैं। राज्य में नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छानबीन होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि दो मई है। राज्य में 16 मई को मतदान होना है।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या