श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी, 126 रन में ढेर हुए दक्षिण अफ्रीका के शेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2018

गॉल। कार्यवाहक कप्तान सुरंगा लखमल और स्पिनर दिलरूवान परेरा की घातक गेंदबाजी तथा दिमुथ करूणारत्ने की एक और शानदार पारी की मदद से श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन यहां अपनी स्थिति मजबूत कर ली। लखमल ने 21 रन देकर तीन जबकि परेरा ने 46 रन देकर चार विकेट लिये जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में केवल 126 रन ही बना पायी जो उसका श्रीलंकाई सरजमीं पर न्यूनतम स्कोर है। पहली पारी में 287 रन बनाने वाले श्रीलंका को इस तरह से 161 रन की बढ़त मिली।

श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 111 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 272 रन की कर ली है। स्पिनरों के लिये अनुकूल पिच पर दक्षिण अफ्रीका के लिये चौथी पारी में 300 रन से अधिक के किसी भी लक्ष्य तक पहुंचना बहुत मुश्किल होगा। पहली पारी में नाबाद 158 रन बनाने वाले करूणारत्ने ने दूसरी पारी में भी 60 रन की प्रवाहमय पारी खेली। वह दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले कैगिसो रबाडा की गेंद पर स्लिप में कैच देकर पवेलियन लौटे। स्टंप उखड़ने के समय एंजेलो मैथ्यूज 14 और रोशन सिल्वा दस रन पर खेल रहे थे।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से स्पिनर केशव महाराज ने 37 रन देकर तीन विकेट लिये हैं जबकि एक विकेट रबाडा को मिला है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने सुबह अपनी पहली पारी एक विकेट पर चार रन से आगे बढ़ायी लेकिन उसके बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाये और दूसरे सत्र में ही उसकी पारी सिमट गयी। दक्षिण अफ्रीका के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंकों में पहुंचे जिनमें से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 49 रन का योगदान दिया। उनके बाद दूसरा बड़ा स्कोर आठवें नंबर के बल्लेबाज वर्नोन फिलैंडर (18) का था। डुप्लेसिस और फिलैंडर ने सातवें विकेट के लिये 64 रन जोड़े जिससे स्कोर 100 रन के पार पहुंच पाया।

परेरा ने सुबह के सत्र में अपनी आफ स्पिन से तीन विकेट लिये जबकि लखमल ने दूसरे सत्र में कहर बरपाया। उन्होंने डुप्लेसिस का कीमती विकेट भी लिया। अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ ने दो जबकि लक्षण संदाकन ने एक विकेट लिया।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज