By अंकित सिंह | Mar 04, 2022
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बोन एंड ज्वाइंट हॉस्पिटल बरजुल्ला में शुक्रवार रात भीषण आग लगने की खबर है। आग रात करीब साढ़े नौ बजे लगी। अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के बोन एंड जॉइंट्स बरजुल्ला अस्पताल में आग लग गई। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी।
अधिकारी ने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और अभी तक किसी के हताहत होने या किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद हैं।