कश्मीर में एसआईटी टीम ने 48 घंटे के अंदर ग्रेनेड फेंकने वाले हमलावारों को किया गिरफ्तार

By नीरज कुमार दुबे | Mar 09, 2022

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के मध्य में व्यस्त अमीरा कदल पुल पर रविवार को हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हम आपको बता दें कि इस हमले में दो आम नागरिकों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हुए थे। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद बारिक नामक पहले आरोपी को खानयार से गिरफ्तार किया गया था और उससे आरंभिक पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी फाजिल नबी सोफी को गिरफ्तार किया गया। ग्रेनेड हमले में इस्तेमाल किए गए दोपहिया वाहन को भी विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जब्त कर लिया है। उल्लेखनीय है कि आतंकी हमले के तुरंत बाद इस एसआईटी का गठन किया गया था।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के बारामूला, पुलवामा में लश्कर के चार आतंकवादी गिरफ्तार : पुलिस

हम आपको बता दें कि अपनी जांच के दौरान टीम ने अत्याधुनिक साधनों का इस्तेमाल किया और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण, पूरे श्रीनगर शहर में सीसीटीवी के फुटेज, सेल टावर डंप विश्लेषण, आईपी डंप विश्लेषण किया और कुछ चश्मदीदों से पूछताछ के आधार पर अपराध स्थल पर घटना का पुनर्चित्रण किया। इनके आधार पर एसआईटी उन दो आरोपियों की पहचान करने में सफल रही जो बिना नंबर प्लेट के दोपहिया वाहन पर अपराध के लिए आए थे और आतंकी वारदात को अंजाम देकर उसी वाहन से भाग गए थे। श्रीनगर शहर में सीसीटीवी फुटेज के गहन विश्लेषण के दौरान यह पता चला कि दोनों आरोपियों ने वापस जाने के लिए जो मार्ग चुना था वह शहर के खानयार इलाके की ओर जाता था।


पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि दोनों आरोपियों ने कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों के निर्देश पर आतंकवादी कृत्य किया था। सुरक्षा वाहनों को निशाना बनाकर हमला करने की साजिश रची गई थी, लेकिन जैसे ही चलते दोपहिया वाहन से ग्रेनेड फेंका गया, उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड बगल के भीड़-भाड़ वाले इलाके में फट गया, जहां कई दुकानदार और खरीदार मौजूद थे। अधिकारियों ने कहा कि यह भी पाया गया कि इस विशेष क्षेत्र को असंगठित विक्रेताओं और सड़क किनारे दुकानों के कारण क्षेत्र में अत्यंत भीड़-भाड़ तथा गाड़ियों की अत्यधिक संख्या के कारण चुना गया था। हम आपको बता दें कि क्षेत्र में हाल में दो और ग्रेनेड हमले हुए हैं। पहला हमला 10 अगस्त, 2021 को और दूसरा 25 जनवरी, 2022 को हुआ था। ग्रेनेड हमले की इस वारदात ने पूरे श्रीनगर शहर में आम जनता में दहशत और खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। श्रीनगर के उपायुक्त द्वारा जारी परामर्श के अनुसार, जम्मू कश्मीर पुलिस ने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों से अपने प्रतिष्ठानों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी अनुरोध किया है। 


चार और आतंकी गिरफ्तार


उधर, आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को और आगे बढ़ाते हुए सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला और पुलवामा जिलों में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोपोर के रफियाबाद के नडीहाल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें: पंडित नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तक हर एक प्रधानमंत्री से मिल चुके हैं डॉ कर्ण सिंह, 18 साल की उम्र में बने थे राज्य के मुखिया

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रीनगर में आयोजन


आइये अब बात करते हैं कश्मीर में चल रहे जागरूकता कार्यक्रम की। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रीनगर में गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमन ने कश्मीर रोड सेफ्टी फाउंडेशन के सहयोग से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें सार्वजनिक परिवहन में यात्रा के दौरान महिलाओं को उत्पीड़न से बचने के टिप्स दिये गये और महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। प्रभासाक्षी संवाददाता ने इस कार्यक्रम का जायजा लिया और आयोजकों तथा प्रतिभागियों से बातचीत की। यहां बाइटें लग जायेंगी।

प्रमुख खबरें

हताशा का दौर खत्म, Gen-Z के लिए अवसरों की भरमार, PM मोदी ने युवाओं को किया सशक्त

6000 सैनिक, RDX, तोप, टैंक से होगा हमला, TTP ने पाकिस्तान के पुख्ता इलाज का पूरा रोडमैप कर लिया तैयार

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

17 साल का वनवास समाप्त कर बांग्लादेश में लौटा प्रिंस, अब यूनुस की होगी छुट्टी?